Featured Post

हैप्पी किस डे : इसलिए चाहते हैं आपसे किस माँगना

चित्र
हैप्पी किस डे : इसलिए चाहते हैं आपसे किस माँगना  दोस्तों कैसे हो आप सब. दोस्तों इस बार वेलेंटाइन डे रविवार यानी 14 फरवरी 2021 को आ रहा है.  पिछले साल कुछ ठीक नहीं रहा था. दोस्तों हम इसे वेलेंटाइन डे कहें, लवर्स डे कहे या फिर प्रेमियों का दिन सब एक ही बात हैं और इस दिन सभी आशिक़ और प्यार करने वाले अपने अपने लव पार्टनर को अलग अलग तरह से सरप्राइज करने की प्लानिंग बनाये रखते हैं और कुछ लोग गिफ्ट या अनमोल गिफ्ट अपने चाहने वाले को देते हैं. तो दोस्तों हम वेलेंटाइन डे के मौके पर आपके लिये लेकर आए हैं खूबसूरत शायरी जो आपके प्यार को और भी गहरा कर देगी. अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. दोस्तों  14 फरवरी valentine day का सबसे खाश दिन होता है और इसी दिन प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को Romantic मैसेज भेजते हैं और अपने प्यार को इम्प्रेस करते हैं. दोस्तों अगर आप भी इस दिन अपने प्यार को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है. इस पोस्ट में आपको खूबसूरत शायरी, हिन्दी कविता, हिन्दी शायरी, लव शायरी और romantic शा

मिक्स हिन्दी शायरी :मेरी हर अदा पर नाराज मत होना

मिक्स हिन्दी शायरी :मेरी हर अदा पर नाराज मत होना 


मेरी हर अदा पर नाराज मत होना
प्यारी प्यारी पलकों को आंसुओं से ना धोना
सुकून मिलता है तेरी मुस्कराहट देख कर
मुझे मौत भी आ जाए तो तू मत रोना


meree har ada par naaraaj mat hona
pyaaree pyaaree palakon ko aansuon se na dhona
sukoon milata hai teree muskaraahat dekh kar
mujhe maut bhee aa jae to too mat rona

गुजर गया वो चमन से बहार की तरह
याद आया बहुत पहले प्यार की तरह
कसक सी उठती है दिल में दर्द होता है
उसने इकरार भी किया तो इन्कार की तरह

gujar gaya vo chaman se bahaar kee tarah
yaad aaya bahut pahale pyaar kee tarah
kasak see uthatee hai dil mein dard hota hai
usane ikaraar bhee kiya to inkaar kee tarah


लफ़्ज़ आप दो गीत हम बनायेंगे
मंजिल आप चुनो रस्ता हम बतायेंगे
खुश आप रहो खुशियां हम दिलाएंगे
आप बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभाएंगे

lafz aap do geet ham banaayenge
manjil aap chuno rasta ham bataayenge
khush aap raho khushiyaan ham dilaenge
aap bas dost bane raho dostee ham nibhaenge
ना जाने ये नजर क्यों उदास रहती है 
ना जाने इन्हें किसकी तलाश रहती है 
ये जानकर कि वो किस्मत में नहीं है 
फिर भी उन्हें पाने की एक आश रहती है 

na jaane ye najar kyon udaas rahatee hai 
na jaane inhen kisakee talaash rahatee hai 
ye jaanakar ki vo kismat mein nahin hai 
phir bhee unhen paane kee ek aash rahatee hai


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दी शायरी : जब उठने लगा मेरा जनाजा

हिन्दी शायरी : ऐ सनम एक बार हमारी तरफ देख लीजिये

हिन्दी शायरी :दिल में तुम्हारी तस्वीर छोड़ जाएंगे